बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: उद्यमियों के साथ DM ने की बैठक, रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा - अरवल में डीएम ने की बैठक

अरवल में डीएम ने उद्यमियों के साथ बैठक की. इस दौरान रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा हुई. डीएम ने कहा कि रोजगार के लिए जिला प्रशासन कार्य कर रही है.

arwal
उद्यमियों के साथ DM ने की बैठक

By

Published : Aug 23, 2020, 7:56 PM IST

अरवल:डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में जिले के उद्योगपतियों के साथ बैठक आयोजित की गई. इस दौरान संक्रमण काल में रोजी-रोटी को छोड़कर प्रदेश से बाहर लौटे प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में चर्चा की गई.

रोजगार उपलब्ध कराने को संकल्पित
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन सभी प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने को संकल्पित है. उन्होंने इसके लिए उद्यमियों को सहयोग करने के लिए आगे आने की अपील की. बता दें प्रवासियों के हुनर की जानकारी हासिल कर रोजगार के लिए जिला प्रशासन कार्य कर रही है.

प्रशासन का कार्य होगा आसान
ऐसे में छोटे बड़े उद्यमियों के सहयोग मिलने से प्रशासन का यह कार्य और भी आसान हो जाएगा. कई मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया है. अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.

स्वरोजगार को बढ़ावा देने का प्रयास
रोजगार सृजित करने के उद्देश्य से एक और जहां कार्य हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार को बढ़ावा देने का प्रयास भी जिला प्रशासन कर रहा है. अब देखना है कि संक्रमण काल में बेरोजगार हुए लोगों को हुनर के हिसाब से रोजगार मिल पाता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details