अरवल: रविवार को डीएम रवि शंकर चौधरी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4 हो गई है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बाहर से लोग आने वाले हैं. उन लोगों पर सक्रियता के साथ ध्यान देने की आवश्यकता है. सीमा पर उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखना है.
उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे का काम चल रहा है. अभी तक जिले में 28 हजार 846 परिवारों का सर्वे कर लिया गया है. डीएम ने कहा कि इस राज्य में लगभग 28 हजार लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. उन लोगों को लाने का सिलसिला जारी है.
सीमा पर की जाएगी स्क्रीनिंग
समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम ने बैठक कर कहा कि जिले से संबंधित जो भी लोग बाहर से आएंगे. उन्हें संबंधित स्टेशन से बस से लाकर जिला की सीमा पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. जहां उनका मेडिकल चेकअप होगा. उसके बाद संबंधित प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. उन लोगों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
डीएम ने कहा कि पर्यावरण की स्थिति बदल रही है. हम लोगों को भी सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड के लिए कोई भी परिवार नहीं छूटना चाहिए. सभी लोगों को सही ढंग से राशन मिलना चाहिए. प्रत्येक राशन कार्ड धारी परिवार को सरकार की ओर से 1 हजार रुपये भी दिए जा रहे हैं.
सोशल डिस्टेंस करने की अपील
समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीएम ने कहा कि जिले में जो लोग बाहर से आए हैं या आने वाले हैं, सभी लोगों को मनरेगा या अन्य कार्यों से जोड़ा जाना है. ताकि वे लोग बेरोजगार नहीं रह सके. सभी प्रकार के निर्माण कार्य आरंभ हो गए हैं. डीएम ने कहा कि फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा किसानों को उपलब्ध करा देना है. सभी कार्य में सोशल डिस्टेंस मेंटेन होना चाहिए. बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, एडीएम ज्योति कुमार, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार मौजूद रहे.