बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: पर्यावरण दिवस को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश - corona virus

अरवल के डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस और कोरोना वायरस को लेकर कई निर्देश दिए.

अरवल समाहरणालय
अरवल समाहरणालय

By

Published : Jun 5, 2020, 11:59 AM IST

अरवल: डीएम रवि शंकर चौधरी ने समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने इस दौरान पर्यावरण की रक्षा और दुनिया की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही. जिला स्तर पर जागरुकता के लिए शुक्रवार को अरवल के गांधी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करें. पर्यावरण की सुरक्षा मानवता की सबसे बड़ी जरूरत है.

डीएम ने कहा कि सभी अपने आसपास अच्छी तरह से सफाई रखें और पौधा का रोपण करें. जागरुकता कार्यक्रम में अरवल के गांधी मैदान में बड़ी मात्रा में पौधा लगाया जाएगा. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की सुरक्षा के तहत पूरे जिले में मास्क का वितरण अभियान चलाया भी जाएगा. सभी लोग घर से बाहर मास्क पहनकर ही निकलें और अपना दैनिक कार्य भी मास्क पहनकर ही करें. वर्तमान समय में जिले में एक लाख मास्क मासिक वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए डीएम ने कहा कि पूरे जिले में जीविका दीदीयों की तरफ से तैयार किए गए मास्कों का वितरण किया जाएगा. जिले में एक भी व्यक्ति मास्क रहित नहीं होना चाहिए. डीएम ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग अपने क्षेत्रों में घूम-घूमकर करेंगे. वहीं, बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details