बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: DM ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश

अरवल में डीएम रवि शंकर चौधरी ने पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की.

arwal
arwal

By

Published : Apr 29, 2020, 11:50 PM IST

अरवल: डीएम रवि शंकर चौधरी ने कलेर प्रखंड के कई गांव में बनाए गए पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों को दिए जाने वाले भोजन की व्यवस्था भी देखी. इस दौरान मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को डीएम ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने पंचायत स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का निर्देश दिया था. जिसमें बाहर से आ रहे लोगों के रहने खाने की व्यवस्था प्रशासन ने की है. बाहर से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद क्वॉरेंटाइन सेटर में रखा जा रहा है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण का आदेश
निरीक्षण में डीएम ने उपस्थित लोगों को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करा कर प्रत्येक दिन का रिपोर्ट देने की बात कही. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ-साथ सेनेटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन समेत अन्य जरूरी सामानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का नियमित रूप से जांच कर रही है. डीएम ने मौके पर बीडीओ को नियमित रूप से क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण का आदेश दिया.

लॉक डाउन का करें पालन
डीएम रवि शंकर चौधरी ने कलेर प्रखंड के मध्य विद्यालय टेरी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर के साथ-साथ ठाकुर बीघा क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि को भी आगे आकर राष्ट्रीय महामारी में सरकार का सहयोग करना चाहिए. पंचायत के मुखिया अपने पंचायत को नियमित रूप से सेनेटाइज कराएं.

साथ ही बाहरी लोगों के आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. डीएम ने लोगों से अपील की कि बाहर बगैर किसी काम के ना निकलें. लॉक डाउन का पालन करें, बचाव का एकमात्र उपाय जागरूकता ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details