अरवल: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर में लॉकडाउन की मियाद 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. जिसके बाद डीएम रवि शंकर चौधरी जिला मुख्यालय स्थित गोदानी सिंह महाविद्यालय में बनाए गए आपदा सामुदायिक किचन का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां संकट की इस घड़ी में गरीब और बेसहारों के लिए जिला प्रशासन की ओर से मुफ्त में खाने की व्यवस्था की गई है.
अरवलः DM ने किया सामुदायिक किचन का निरीक्षण, कहा- प्रशासन की कोशिश है कि कोई भी भूखा ना रहे - pm narendra modi
डीएम रवि शंकर चौधरी ने गोदानी सिंह महाविद्यालय में बने सामुदायिक किचन का जायजा लिया. उन्होंने ने कहा कि लॉकडाउन को देखते हुए यहां जरूरतमंदों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है.
...ताकि कोई भूखा ना रहे
डीएम रवि शंकर चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर जरूरतमंदों के लिए यहां सामुदायिक किचन का संचालन किया जा रहा है. जिसमें स्थानीय के साथ-साथ जिले में दूसरे राज्यों के भी फंसे हुए लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है. जिला प्रशासन की कोशिश है कि इस दौरान कोई भी भूखा ना रहे.
'प्रशासन पूरी तरह है तत्पर'
रवि शंकर चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन के बीच प्रशासन जिलावासियों की रह संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. लोगों को लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहना चाहिए. जनता प्रशासन और सरकार का सहयोग करेगी तो कोरोना की चेन का तोड़ना आसान हो जाएगा. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की अपील की.