अरवल:आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष कराने को लेकर जिला अधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. शनिवार को आयोजित बैठक में दिव्यांग मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष चर्चा हुई.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर DM ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - arwal dm held a meeting
आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर डीएम के नेतृत्व में लगातार बैठकों का दौर जारी है. मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर दिव्यांगजन और वृद्ध मतदाताओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कि वे लोग आसानी से मतदान कर सकें.
डीएम ने कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम लोग भी मताधिकार का प्रयोग सहज तरीके से कर सकें. इसकी तैयारी पूरी की जा रही है. उन्होंने अधिकारियों दिव्यांगों के अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिए. संक्रमण काल में मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंस कायम रहे. इसलिए कर मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई. पहले जहां जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 508 मतदान केंद्र थे. वहां अब इसकी संख्या बढ़ाकर 736 कर दी गई है.
मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश
डीएम ने चुनाव को लेकर गठित कोषांग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें. लोकतंत्र के महापर्व में हर किसी की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है. जिला अधिकारी के नेतृत्व में लगातार बैठकों का दौर जारी है. मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर दिव्यांगजन और वृद्ध मतदाताओं को वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कि वे लोग आसानी से मतदान कर सकें.