अरवल: देशभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम रवि शंकर चौधरी ने जिले के सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया गया.
बैठक में मौजूद सभी नोडल पदाधिकारियों को डीएम ने प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत सभी कार्ड धारियों का प्रति यूनिट 5 किलोग्राम चावल मुफ्त में उपलब्ध कराने का आदेश दिया. इसे अप्रैल,मई और जून महीने के लिए प्रतिमाह उपलब्ध कराना है. इस दौरान डीएम ने कहा कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच भी नोडल पदाधिकारी कर सकेंगे. जिसमें लाभुकों से जानकारी लेनी है कि नियमित रूप से उन्हें राशन मिलता है या नहीं.
सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर
इस बैठक के दौरान डीएम ने दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि अधिकारियों की तरफ से कार्य में शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए. डीएम ने सभी नोडल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करना है. उन्होंने कहा कि पल्स-पोलियो की तरह घर-घर जाकर सर्वे करना है कि कोई भी व्यक्ति सर्दी, खांसी या बुखार से पीड़ित तो नहीं है. अगर है तो इसकी सूचना आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका, आशा जीविका दीदी, स्कूल के शिक्षकों को देनी है.
मुखिया को दिए गए कई निर्देश
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जिला पदाधिकारी की तरफ से लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. डीएम ने सभी पंचायत के मुखिया को अपने गांव में बाहर से आने जाने वाले लोगों को रोक लगाने के लिए बांस बल्ला लगाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गांव-शहर में लगने वाले सब्जी बाजार पर भी ध्यान देना है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कर रहे हैं या नहीं.