अरवल:जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी पंचायत स्तरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में जिलाधिकारी ने नोडल पदाधिकारियों से कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के कार्यान्वयन की स्थिति, डीलरों की ओर से राशन का वितरण और आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाता संख्या जमा करवाने समेत अन्य कार्यों को सजगता के साथ किए जाने की जरूरत है. साथ ही डीएम ने कहा कि बाहर से जो भी लोग आ रहे हैं, उनमें से कुछ लोग कोरोना का इन्फेक्शन लेकर आ रहे हैं. इसी कारण से इनका अच्छी तरह से जांच करवाया जाए और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाए. इसके अलावे उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में अंदर और बाहर अच्छी तरह से साफ-सफाई करवाई जाए.
क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रहने वाले सारी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश
बता दें कि जिलाधिकारी ने बैठक में नोडल अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रहने वाले लोगों की सारी जानकारियां प्राप्त करना और सेनेटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करना इन सभी चीजों को काफी सजगता और प्रमुखता के साथ किए जाने की आवश्यकता है.
- साथ ही उन्होंने नोडल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी गरीब और विकलांग तबके का व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित नहीं होना चाहिए.
- सभी राशन कार्ड धारियों के बैंक खाता और आधार कार्ड संख्या डीलरों के पास उपलब्ध हो जानी चाहिए.
- इससे सरकार की ओर से दी जाने वाली एक हजार की राशि लोगों को उनके खाते में सीधे पहुंच सके.
आंगनवाड़ी में जल्द से जल्द खाता संख्या उपलब्ध करवाने के निर्देश