बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत DM ने लाभुकों को दिया वाहन - मुख्यमंत्री परिवहन योजना

डीएम रवि शंकर चौधरी ने लाभुकों को हिदायत देकर कहा कि सभी वाहन चालक सड़क सुरक्षा कानून का शत-प्रतिशत पालन करेंगे. साथ ही वाहन का उपयोग कोई गलत काम के लिए नहीं करेंगे.

अरवल में वाहन का वितरण
अरवल में वाहन का वितरण

By

Published : Feb 13, 2020, 10:08 AM IST

Updated : Feb 13, 2020, 1:06 PM IST

अरवल: जिले में बुधवार को डीएम रवि शंकर चौधरी ने मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत 14 लाभुकों के बीच वाहनों का वितरण किया. जहां डीएम ने लाभुकों को वाहन की चाबी सौंप उन्हें शुभकामनाएं दी. मौके पर जिला परिवहन अधिकारी धीरेंद्र कुमार भी मौजूद रहें.

321 लोगों को है वाहन देने का लक्ष्य

डीटीओ धीरेंद्र कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिले में 321 लोगों को वाहन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. जहां अभी तक कुल 191 लोगों को वाहन दे दिया गया है. वहीं, शेष लाभुकों के बीच शीघ्र ही मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत वाहन उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

देखें रिपोर्ट

डीएम ने दी हिदायत

मौके पर डीएम रवि शंकर चौधरी ने सभी वाहन चालकों को सड़क नियमों का पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी वाहन चालक सड़क सुरक्षा कानून का शत-प्रतिशत पालन करेंगे. साथ ही वाहन का उपयोग कोई गलत काम के लिए नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार वाहन चालक नियमित रूप से बैंक लोन भी भरने की जरूरत है.

Last Updated : Feb 13, 2020, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details