अरवल: जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी कार्यालय कक्ष में जिले के एसडीएम एवं डाकघर के डाक अधीक्षक के साथ बैठक हुई. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर बैंक एवं डाकघरों में सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करने की शिकायत मीडिया के माध्यम से आ रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव का सोशल डिस्टेंस ही सबसे बड़ा उपाय है. इसको नियमित रूप से मेंटेन करना चाहिए. जिला पदाधिकारी ने बैंक कर्मियों एवं डाक कर्मियों को भी सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने का आदेश दिया
अरवल: DM ने बैंक और डाक अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- नहीं मेंटेन हो रही सोशल डिस्टेंसिंग
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव का सोशल डिस्टेंस ही सबसे बड़ा उपाय है. इसको नियमित रूप से मेंटेन के लिए डीएम ने बैठक की.
लॉकडाउन को लेकर सख्त डीएम
अपने कार्यालय कक्ष में जिले के बैंक अधिकारी एवं डाक अधीक्षक के साथ बैठक करते हुए जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री के द्वारा लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोग काफी संख्या में बैंक में जाकर अपने खाते से राशि की जानकारी के साथ-साथ पैसे की निकासी भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंक एवं डाकघर से पैसा निकालने के समय बहुत भीड़ हो रही है. जिस ग्राहक को पैसे की जरूरत है डाक कर्मी के द्वारा मशीन के साथ उसके घर पर जाकर पैसा निकालना सुनिश्चित करेंगे. लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन होना चाहिए.
बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था
डीएम ने कहा कि लापरवाही करने वाले पदाधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा. वहीं, कार्यालय कक्ष में बैठक में एसडीएम एवं डाक अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि गुरुवार से बैंकों में सोशल डिस्टेंस के तहत काम करना सुनिश्चित करें. यथासंभव लोगों को घर पर ही बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें.