अरवल: जिला मुख्यालय स्थित इनडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम रविशंकर चौधरी और पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया. इस दौरान एसपी ने पुलिस को आचार सहिंता के नियमों का पालन कराने के साथ मतदान के पूर्व, मतदान के समय और मतदान के उपरांत कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशिक्षण दिया.
पुलिस अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वनरेबल और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के निर्धारण की प्रक्रिया को समझाया गया. चुनाव प्रक्रिया में लगे पुलिस और कर्मचारियों को निर्देश जारी किया गया. इस मामले में आयकर विभाग को सूचना देने को कहा गया. मतदान केन्द्र पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने से मतदान उपरांत मतपेटियो को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम पहुंचाने में पुलिस की भूमिका को रेखाकिंत किया गया. इसके साथ ही अधिकारियों ने अधिक जनसहयोग प्राप्त करने, संवाद, समन्वय और समन्जस्य पर विशेष ध्यान दिए जाने को लेकर प्रशिक्षण दिया.