बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में DM और SP ने लगवाया टीका

अरवल जिले में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत की गई. इस दौरान सदर अस्पताल में डीएम और एसपी समेत कई फ्रंट लाइन वर्करों ने टीका लगवाया है.

Arwal
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में DM और SP ने लगवाया टीका

By

Published : Feb 6, 2021, 5:21 PM IST

अरवल:बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. इसी कड़ी में शनिवार को अरवल सदर अस्पताल में डीएम जे प्रदर्शनी और एसपी राजीव रंजन समेत फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया गया है. वैक्सीनेशन के बाद आधे घंटे तक अधिकारी चिकित्सकों की निगरानी में रहे.

डीएम ने की लोगों से टीका लगवाने की अपील
टीका लगवाने के बाद डीएम ने कहा की स्वदेश निर्मित कोरोना वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है. डीएमे ने कहा की फ्रंट लाइन वर्करों के बाद आम लोगों को भी यह टीका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक लोग इसके लिए अपना पंजीकरण कराएं. इससे कोरोना से बचाव होगा.

DM ने लगवाया टीका

वहीं, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि संक्रमण काल में पुलिसकर्मी दिन रात अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे. लॉकडाउन के अनुपालन के साथ-साथ मानवता की सेवा में भी पुलिसकर्मियों की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण थी. इसलिए सभी पुलिसकर्मी टीका लेकर अपनी ड्यूटी में मुस्तैदी से जुटेंगे.

यह भी पढ़े:समस्तीपुर में भी दूसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन, DM, SP ने लगवाया टीका

कई अधिकारियों ने लगवाया टीका
बता दें कि, वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के पहले दिन जिला प्रशासन के कई अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के लोगों ने भी टीका लगाया. जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर 11 बजे से टीका लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया था. वहीं, टीकाकरण को लेकर जिले के सभी केंद्रों पर चिकित्सकों की भी प्रतिव्यक्ति की गई है, ताकि किसी की तबियत खराब होने पर उसका तत्काल इलाज कराया जा सके. हालांकि इस दौरान कहीं भी किसी को कोई परेशानी नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details