बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमंडल आयुक्त ने की बैठक, दिए कई निर्देश

अरवल में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमंडल आयुक्त ने बैठक की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 और अन्य गाइडलाइन के अनुसार कार्य कर इसे पूरी तरह से सफल बनाना है.

arwal
प्रमंडल आयुक्त ने की बैठक

By

Published : Oct 17, 2020, 7:27 PM IST

अरवल:विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के उद्देश्य से मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने सभी कोषांग के वरीय नोडल और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के दौर में यह चुनाव हो रहा है. इस प्रकार का चुनाव देश में पहली बार हो रहा है.

पूरे परिषद की सफाई
आयुक्त ने कहा कि दुनिया के लिए यह चुनौतीपूर्ण है. चुनाव आयोग ने संतुष्ट होने के बाद ऐसी परिस्थिति में चुनाव कराया है. इसके लिए हम सभी लोगों को पूरी तरह से तैयार रहना है. कोविड-19 और अन्य गाइडलाइन के अनुसार कार्य कर इसे पूरी तरह से सफल बनाना है. चुनाव के पूर्व हर स्तर से तैयारी कर लेनी है. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्र के कमरे के साथ पूरे परिषद की सफाई कर लें. ताकि किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हो.

कई कार्यों की समीक्षा
मतदान केंद्र पर कोविड-19 के सुरक्षा के लिए यह इंतजाम किया गया है. इससे मतदाताओं को अवगत कराएं. ताकि सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान करने के लिए पहुंचे. आयुक्त ने कहा कि इसका परिणाम यह होगा कि इस जिले में 60 फीसद से भी अधिक वोटिंग होगी. इसके अलावा आयुक्त ने अन्य कार्यों की भी समीक्षा की और उचित दिशा निर्देश दिया.

चुनाव के लिए 736 मतदान केंद्र
इसके पूर्व डीएम ने सभी कोषांगों की तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने आयुक्त को बताया कि अरवल और कुर्था विधानसभा चुनाव के लिए 736 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इस कार्य को संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

तृतीय फेज का प्रशिक्षण
प्रथम और द्वितीय फेज के प्रशिक्षण भी दे दिए गए हैं. अंतिम तृतीय फेज का प्रशिक्षण भी शुक्रवार से शुरू हो गया है. जो 20 अक्टूबर तक चलेगा. कोविड-19 से सुरक्षा के बारे में यह बताया गया कि सभी बूथों के लिए एक पैकेट उपलब्ध रहेगा. इसमें पर्याप्त मात्रा में मास्क, हैंड सैनेटाइजर, ग्लव्स, पीपीएफ कीट आदि उपलब्ध रहेंगे. सहयोग के लिए 172 एएनएम, 728 आशा, 827 सेविका और 781 सहायिका कार्यरत रहेंगी.

मतदाताओं को किया गया जागरूक
डीएम ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार किए जा रहे हैं. जिले में 433 फ्लैक्स लगाए जा चुके हैं. 79 महादलित टोलों और 14 अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में इसे लगाया जा रहा है. कुल 147 मतदान केंद्र के गांव और टोलों में नुक्कड़ नाटक कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.

आ‌र्म्स की जब्ती और सत्यापन
एसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण और निर्भीक होकर मतदान कराने की सारी व्यवस्था कर ली गई है. आ‌र्म्स की जब्ती और सत्यापन के साथ 107 से संबंधित कार्रवाई भी कर ली गई है. बाहर से नौ सीपीएनएफ बटालियन पहुंच गया है. जिसके रहने की व्यवस्था भी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details