अरवलःजिला क्रिकेट संघ की ओर से जिला स्तरीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने किया. टूर्नामेंट का पहला मैट करपी के झूनाठी क्रिकेट मैदान पर खेला गया. मैच शुरू होने से पहले जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय कर उनका हौसला अफजाई किया.
इस दौरान जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से आपसी समरसता और सद्भावना का माहौल कायम होता है. उन्होंने कहा कि जिले में खेल की अपार संभावनाएं हैं, केवल अच्छे मार्गदर्शक की जरूरत है.
नए तकनीकों को सीखने की सलाह
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में क्रिकेट खेलने के साथ-साथ उसके नए तकनीक को भी खिलाड़ियों को सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आपसी तालमेल बनाकर खेलना चाहिए, जो एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान होती है. खिलाड़ी इंटरनेट के माध्यम से भी वीडियो देखकर अच्छी तकनीक अपना सकते हैं. इस दौरान पटना रूबल अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा ने खेल से होने वाले शारीरिक व्यायाम की भी चर्चा की.
शांतिपुरम की टीम ने जीता मैच
जिला स्तरीय क्रिकेट मैच का उद्घाटन शांतिपुरम और झुनाठी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें शांतिपुरम की टीम ने 3 रन से मैच जीत लिया. इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव धर्मवीर पटवर्धन समेत जिले के कई खिलाड़ी मौजूद रहे.