अरवल:कोरोना के कारण अब लॉकडाउन 3 मई से 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर जिले की पुलिस काफी अलर्ट मोड में दिख रही है. बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि जिले में खुद अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या सिंह सड़क पर उतर कर लोगों की खैर लेते दिख रहे हैं. रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के कई मेन रोड पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान जो भी लोग बिना वजह के घरों से बाहर निकले थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. उनसे फाइन वसूला गया और सड़कों पर कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया गया.
सब्जी मंडियों पर प्रशासन का विशेष ध्यान
इस जांच अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो बेवजह घरों से निकलते हैं और बाजार पहुंच जाते हैं. इस लॉकडाउन के समय भी बाजारों में भीड़-भाड़ देखा जा रही है. सबसे ज्यादा तो सब्जी मंडियों में भीड़ देखने को मिलती है. इसी कारण से जिला प्रशासन ने तय किया है कि सब्जी मडियों में भीड़ न हो इसके लिए सब्जी मंडी के उपर खासा ध्यान दिया जाए.
'कोरोना से नहीं पुलिस की जांच से लगता है डर'
इसके अलावे किसी काम से निकलने वाले लोग जो पुलिस की सजा के शिकार हो रहे हैं. वैसे लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस बहुत ही सख्त सजा दे रही है. पुलिस की ओर से दी जाने वाली शारिरिक और आर्थिक दंड से परेशान लोगों ने कहा कि अब कोरोना वायरस से नहीं पुलिस के जांच से डर लग रहा है.