बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार की लापरवाही का नतीजा है पुलवामा आतंकी हमला- दीपांकर भट्टाचार्य

पुलवामा में जवानों पर कायरतापूर्ण हमला की निंदा करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह घटना सरकार की लापरवाही का नतीजा है.

दीपंकर भट्टाचार्य

By

Published : Feb 18, 2019, 9:26 AM IST

Updated : Feb 18, 2019, 1:07 PM IST

अरवलः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. आतंकी हमले की निंदा करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह घटना सरकार की लापरवाही की ही देन है.

अरवल जिले के करपी क्षेत्र में भाकपा माले ने जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा में हर 10 मीटर पर जवान तैनात रहते हैं, इसके बावजूद ऐसी घटना होना सरकार की नाकामी को ही दर्शाता है.

सभा को संबोधित करते दीपंकर भट्टाचार्य

वीर शहीद से नवाजा जाए

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से जवनों के साथ यह घटना हुई है. इसके बाद जवानों को वीर शहीद शब्द से नवाजा जाए. उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो गई है. केंद्र सरकार हर एक मोर्चे पर विफल साबित हो रही है.उन्होंने कहा कि सरकार केवल राम को रहीम से लड़ाकर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है. हमारी सरकार से मांग है कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Feb 18, 2019, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details