बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: दीपांकर भट्टाचार्य ने नीतीश कुमार पर लगाया जनता से विश्वास घात का आरोप - अरवल

महागठबंधन के नागरिक सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की बड़ी जीत सुनिश्चित है.

Arwal
अरवल

By

Published : Oct 12, 2020, 6:09 PM IST

अरवल: महागठबंधन के नागरिक सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की बड़ी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने नीतीश कुमार पर विश्वास घात का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जनमत का अपमान किया है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के विरोध में वोट किया था. लेकिन नीतीश ने भाजपा के साथ मिलकर जो धोखा दिया है उसका बदला इस बार जनता चुकता करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार लगातार जनविरोधी कार्य में संलिप्त रही है.

माले के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण संचालित लाॅकडाउन में रोजी रोटी गंवाने वाले लोगों को कोई सरकारी लाभ नहीं मिला. शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी बुनियादी सेवा यहां बदहाल है. इससे निजात पाने के लिए इस बार बिहार की जनता सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन के सभी घटक दल चट्टानी एकता का परिचय देते हुए जीत सुनिश्चित करने की दिशा में जुटे हैं.

महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में महानंद प्रसाद
इस बार महागठबंधन की ओर से भाकपा माले उम्मीदवार महानंद प्रसाद अरवल विधान सभा से मैदान में हैं. वो पहले भी यहां से कई बार चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन इस बार महागठबंधन के प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में पूरे दमखम के साथ उतरे हैं. इस दौरान महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details