बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औचक निरीक्षण पर अरवल पहुंचे DGP गुप्तेश्वर पांडे, मुहर्रम को लेकर पुलिस की तैयारियों का लिया जायजा

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार में पुलिस का चेहरा तेजी से बदल रहा है. लोगों को पुलिस पर पूरा भरोसा है.

Gupteshwar Pandey

By

Published : Sep 7, 2019, 6:31 AM IST

अरवल: बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडे ने शुक्रवार देर शाम अचानक अरवल पहुंचकर सबको चौंका दिया. जिले के पुलिस विभाग की तो मानो होश ही उड़ गए. डीजीपी सबसे पहले पुलिस अधीक्षक का कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. इस मौके पर लोगों को पेड़ लगाने के लिए भी प्रेरित किया.

अधिकारियों के साथ डीजीपी

'मुहर्रम को लेकर तैयारियां पूरी'

बैठक के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा कि राज्य में मुहर्रम का त्यवहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा. पूरे प्रदेश भर की पुलिस ने इसके लिए कमर कस ली है. मैं खुद कई जिलों में जाकर तैयारियों का जायजा ले रहा हूं. अरवल में भी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी असमाजिक तत्व अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उसे सबक सिखाया जाएगा.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

'लोगों को पुलिस पर भरोसा'

गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार में पुलिस का चेहरा तेजी से बदल रहा है. लोगों को पुलिस पर पूरा भरोसा है. इस मौके पर डीजीपी ने अरवल के जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी और पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन को बेहतर काम करने के लिए सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा कि अरवल बलिदानों की धरती है. देश के स्वतंत्रता संग्राम में यहां के स्वतंत्रता सेनानियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. डीजीपी ने अरवल को पूरे प्रदेश में नंबर वन जिला बनने की शुभकामना भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details