अरवल: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर चौथे चरण का नॉमिनेशन चल रहा है. इसी कड़ी में अरवल (Arwal) जिले के कलेर प्रखंड में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के नमाकंन के दूसरे दिन एक हैरान करनेवाली खबर आयी है. सोमवार को सकरी खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या तीन महरौली से नॉमिनेशन करने आए नरेश सिंह की नामाकंन केंद्र पर ही मौत हो गई. फिलहाल मौत का कारण उमस भरी गर्मी से बिगड़ी तबीयत को बताया जाता है.
इसे भी पढ़ें : पूर्णिया में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी पूरी, 24 पंचायतों में 29 सितंबर को मतदान
वहीं उमस भरी गर्मी का आलम यह था की ग्राम पंचायत उसरी हरदिया वार्ड संख्या तीन से नामांकन करने पहुंची उर्मिला देवी भी बीमार हो गईं. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर नामांकन केंद्र पर पहुंची रेशमी कुमारी तथा रिमझिम कुमारी समेत आधा दर्जन लोगों को बीमार हो जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि उन लोगों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
इस संबंध में बताया जाता है कि मृतक सकरी खुर्द पंचायत के वार्ड तीन महरौली से नामांकन करने आए थे. वे पिछले दस वर्षों से इस पद पर थे. फिर वार्ड सदस्य बनने की चाहत लेकर नमाकंन कराने आए थे, लेकिन नरेश सिंह की अचानक गर्मी की वजह से तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गए. आनन-फानन में समर्थकों द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.