अरवल: बिहार के अरवल में युवक का शव मिला (Dead Body of Youth Found in Arwal) है. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया. युवक ससुराल गया हुआ था. घर लौटे ने क्रम में युवक लापता हो गया. जब युवक के घर वाले युवक की खोजबीन की तो युवक का शव कुंए से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें-वीरपुर SSB कैंप में बड़ा हादसा, करंट लगने से महाराष्ट्र के 3 जवानों की मौत, 9 झुलसे
घटना प्रखंड स्थित पहलेजा पंचायत के बोधबिगहा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व वार्ड सदस्य रह चुके सतीश कुमार अपने ससुराल झारखंड के हरिहरगंज थाना के कटैया गांव में गए हुए थे. वो 9 जनवरी को अपने ससुराल से घर जाने का वास्ता देकर चले थे. लेकिन, 11 जनवरी तक अपने गांव नहीं पहुंचे तो परिजनों ने मोबाइल के माध्यम से खोजबीन शुरू की. लेकिन सतीश कुमार का मोबाइल बंद मिला. इस दौरान परिजनों ने अनेक संबंधियों के घर-परिवारों के यहां खोजबीन जारी रखा. तभी, हरिहरगंज की पुलिस ने एक कुएं से शव बरामद होने की पुष्टि की.
परिजनों ने उक्त मृतक के शव को पहचान लिया. तत्पश्चात, पुलिस ने परिजनों को मृतक का शव सुपुर्द कर दिया. जैसे ही, पूर्व वार्ड सदस्य सतीश कुमार का शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में हाहाकार मच गया. परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया.