अरवल:सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के माली और खटांगी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत संचालित मिट्टी और पीसीसी के कई योजनाओं का निरीक्षण किया गया. इस दौरान निरीक्षण करते हुए उप विकास आयुक्त राजेश कुमार ने कार्यक्रम पदाधिकारी और कनीय अभियंता को कई निर्देश दिए. उन्होंने खटांगी में शंभू डोम और सरदार डोम के सूअर सेड का भी निरीक्षण किया. उसके बाद खटांगी में ही नव निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें:मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम और 500 रुपये मजदूरी दे सरकार- खेग्रामस
राशि आवंटन करने का आदेश
उप विकास आयुक्त राजेश कुमार ने पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को राशि आवंटन करने का आदेश दिया. जिससे पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके. उप विकास आयुक्त के माध्यम से मनरेगा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य मजदूरों को कार्य मुहैया कराना है. जिससे कि मजदूर अपने पूरे परिवार का भरण-पोषण कर सकें. कोरोना संक्रमण देखते हुए 30 मजदूरों पर एक जीविका दीदी को भी बहाल किया गया है. जिससे सरकार के माध्यम से जारी कोविड-19 के नियमों का पालन मजदूरों को कराया जा सके.
ये भी पढ़ें:शेखपुरा: मजदूरों से नहीं, जेसीबी से कराया जा रहा है मनरेगा का कार्य
जमीन की घेराबंदी को लेकर निर्देश
इस दौरान मिट्टी के योजना और निजी जमीन की घेराबंदी को लेकर कई निर्देश भी दिए गए. उप विकास आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि ऐसी कार्य योजना तैयार करनी है, जिससे कि पानी संचय हो सके. साथ ही मजदूरों को कार्य योजना मुहैया कराया जा सके. साथ ही साथ उस क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया जा सके. आयुक्त ने डीलर के माध्यम से राशन न दिए जाने की शिकायत पर राशन कार्ड की जांच करते हुए डीलर को फटकार लगाई. साथ ही उसे राशन मुहैया कराने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि मई माह के राशन का आवंटन हो चुका है, जिसमें सभी लोगों को यथाशिध्र राशन मुहैया कराया जाएगा.
मजदूरों को किया जागरूक
उप विकास आयुक्त ने बताया कि मिट्टी की कुछ योजनाएं, जो सरकार के नियम के अनुरूप न होने के कारण उसकी अभिलेख की मांग की गई है. जिससे जांच उपरांत मजदूरों को राशि मुहैया कराया जा सके. सभी कार्यों में मजदूर के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे खुद सभी मजदूरों से मिलकर कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किए. साथ ही सरकार के माध्यम से जारी कोविड-19 के नियमों को अनुपालन कि लिए निर्देश भी दिए. जिस पर सभी मजदूरों ने हामी भरी.