बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले प्यार.. फिर शादी.. अब धोखा देकर फंस गए दारोगा जी, लेडी कांस्टेबल पहुंची थाना - रोहतास एसपी आशीष भारती

बिहार के अरवल की एक प्रेम कहानी (Arwal love story) लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. दारोगा और लेडी कांस्टेबल की लव स्टोरी अब थाना पहुंच गई है. लेडी कांस्टेबल ने रोहतास में पदस्थापित दारोगा अमरनाथ पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. रोहतास एसपी आशीष भारती से भी इसकी शिकायत की है.

Love Affair Of Bihar Police Cop In Arwal
Love Affair Of Bihar Police Cop In Arwal

By

Published : May 7, 2022, 4:27 PM IST

अरवल:अक्सर प्यार को छिपाने की कोशिश की जाती है लेकिन ये छुपाए नहीं छुपता, दुनिया की नजरों में आ ही जाता है और चर्चा का विषय बनते इसे देर भी नहीं लगती. इन दिनों एक और मामला चर्चाओं में छाया हुआ है. पुलिस महकमे (Love Affair Of Bihar Police Cop In Arwal) से जुड़ा यह मामला अरवल का है लेकिन इसकी चर्चा पूरे बिहार में हो रही है. दरअसल रोहतास जिले में पदस्थापित दारोगा अमरनाथ (Lady constable accused on Daroga Amarnath) की प्रेम कहानी थाने पहुंच गई है. ऐसा क्या हुआ पढ़ें विस्तार से...

पढ़ें- प्यार में धोखा मिला तो आशिक की गली में माशूका ने रो-रोकर बताई दास्तां, खूब किया बवाल

दारोगा और थाना मैनेजर में हुआ प्यार: बताया जाता है कि कोविड-19 में स्थानीय बंसी थाने में अमरनाथ की ड्यूटी लगी थी. उसी दौरान उन्हें तत्कालीन थाना मैनेजर (Daroga Thana Manager love in Arwal) के साथ प्यार हो गया. महिला पुलिसकर्मी भी उनको दिल दे बैठी और साथ जीने-मरने की कसमें खा ली. प्रेमिका का भरोसा जीतने के लिए दारोगा ने मंदिर में शादी भी कर ली. दारोगा जी 2 साल तक प्यार को छिपाने की कोशिश करते रहे लेकिन प्यार कहां छिपता है. जब दारोगा ने इस रिश्ते को दुनिया के सामने स्वीकार करने से इनकार कर दिया तो मामला थाना पहुंच गया.

महिला कांस्टेबल ने की शिकायत:महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दारोगा ने जहानाबाद के मंदिर में लड़की से शादी रचायी थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद रिश्ते में दरार आने लगी. आरोपी दारोगा बंसी थाना क्षेत्र के अनुआ गांव के निवासी हैं. प्राथमिकी में लेडी कांस्टेबल ने अपने प्यार और धोखे की पूरी कहानी बयां की है. उसने बताया कि दारोगा शादी के लिए जिद करने लगा. जिसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. वहीं इसके पूर्व दांपत्य जीवन में एक साथ रहने का जिक्र भी प्राथमिकी में महिला कांस्टेबल ने किया है.

दारोगा समेत 7 पर FIR:इस मामले को लेकर रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) से भी लिखित शिकायत की गयी है, जहां पर दारोगा जी पदस्थापित हैं वहां भी आवेदन लेकर महिला कांस्टेबल पहुंची. लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पाया. शुक्रवार के दिन अरवल महिला थाने में दारोगा अमरनाथ उर्फ राकेश कुमार समेत कुल 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. लेडी कांस्टेबल ने आरोप लगाते हुए कहा कि दारोगा उसे कई जगह अपने साथ ले गए, जिसमें जहानाबाद और गया के कई होटल भी शामिल हैं.

दारोगा पर दहेज मांगने का आरोप: शादी के कुछ समय बाद दारोगा के परिजन जो उनके प्रेम प्रसंग से अनजान थे, दूसरी लड़की से उनकी शादी तय कर दी. तब इस बात का लेडी कांस्टेबल को पता चला. फिर क्या था महिला कॉन्स्टेबल थाना पहुंच गई. उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी के एवज में 25 लाख रुपए और एक चार पहिया वाहन की मांग दारोगा कर रहे थे. ऐसा नहीं करने पर महिला कॉन्स्टेबल के परिजनों को दूरभाष पर जान मरने की धमकी भी दारोगा ने देना शुरू कर दिया.

चर्चा का विषय बनी ये प्रेम कहानी: फिलहाल महिला थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के उपरांत माननीय न्यायालय में धारा 164 के तहत लेडी कांस्टेबल का बयान भी करा लिए गया है. दारोगा और महिला कॉन्स्टेबल की प्रेम कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. फिलहाल इस प्रकार के अनोखे मामले के अनुसंधान में एएसपी अपने स्तर से जुटे हैं. पुलिस महकमे से जुड़ा मामला होने के कारण इसे काफी संवेदनशील मानते हुए जांच की जा रही है.

दारोगा और लेडी कांस्टेबल के प्यार, शादी और फिर धोखे की कहानी से सभी अचरज में हैं. अब दोनों एक -दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल मामला थाने में पहुंच चुका है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस मामले में बिहार पुलिस क्या कार्रवाई करती है. क्योंकि आरोपी और पीड़ित दोनों ही पुलिस महकमे के हैं.

ये भी पढ़ेंःअंजली और विवेक की लव स्टोरी का खौफनाक अंत

ये भी पढ़ेंःएकतरफा प्यार में जूनियर ने युवती को किया अगवा, बेहोश मिली लड़की के पैर पर ब्लेड से लिखा था 'I Hate You'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details