अरवल:पुलिस केंद्र अरवल में प्रशिक्षु दारोगा के बीच में पुलिस क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने किया. क्रिकेट टूर्नामेंट 15 ओवर का कराया गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ए टीम ने 15 ओवर में 107 रन बनाया. मुकाबले में उतरी बी टीम ने 1 5 ओवर के अंतिम बॉल पर चौका लगाकर 108 रन बनाकर जीत हासिल की.
अरवल में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, प्रशिक्षु दारोगा के बीच खेला गया मैच - प्रशिक्षु दारोगा के बीच मैच
अरवल में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में जिले के सभी प्रशिक्षु दारोगा ने भाग लिया. सभी प्रशिक्षु दरोगा के बीच दो टीमें बनायी गय थी.
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैदान में क्रिकेट खेलकर किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल से अनुशासन की सिख मिलती है. आपसी सामंजस्य बनाने के लिए खेल जरूरी है और खेल से चुस्ती फुर्ती आती है. इसको लेकर भी लगातार विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिससे कि सभी पुलिसकर्मी से लेकर अधिकारी फिट रह सकें. उन्होंने कहा कि यदि जवान से लेकर अधिकारी फुर्तीले रहेंगे तो वह किसी भी घटना को अंजाम देने से तत्काल बचा लेगें. साथ ही बीमारियों को दूर भगाने में भी सहायक साबित होंगे.
प्रशिक्षु दारोगा ने टूर्नामेंट में लिया भाग
टूर्नामेंट में जिले के सभी प्रशिक्षु दारोगा ने भाग लिया. सभी प्रशिक्षु दरोगा के बीच दो टीमें बनायी गय थी. क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाले टीम को पुलिस अधीक्षक की ओर से पुरस्कृत भी किया गया. इस अवसर पर पुलिस केंद्र अरवल के मेजर अनिल कुमार यादव, सदर थानाध्यक्ष शंभु पासवान, पुलिस अधिकारी अवधेश कुमार सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.