अरवल:बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लागातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं, जिले में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई. कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया. जिला प्रशासन संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वालों की पहचान करने में जुट गई है.
अरवल में मिला कोरोना पॉजिटिव पांचवा मरीज, गांव को किया गया सील
जिले में कोरोना का पांचवा मरीज मिला है. इससे जिला प्रशासनत पहले और भी ज्यादा सतर्क हो गया है. वहीं, जिला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उसे क्वॉरेंटाइन करने में जुट गई है.
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के बारे में बताते हुए जिला के सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि ये युवक छत्तीसगढ़ के रायपुर से साइकिल चलाकर 47 लोगों के साथ 29 अप्रैल को पटना पहुंचा था. जहां से 30 अप्रैल को अपने घर सूरजमल बिगहा पहुंचा. युवक ने खुद से 30 अप्रैल को ही सदर अस्पताल में फोन कर अपने आने की सूचना दी थी. जिसके बाद सदर अस्पताल की स्वास्थ्य टीम ने उसे क्वॉरेंटाइन कर दिया. वहीं, युवक का सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए 1 मई को भेजा गया. जिसका रिपोर्ट 3 मई को पॉजिटिव आया है.
युवक ने साथ में आने वाले लोगों की दी जानकारी
बताया जाता है कि जैसे ही युवक छत्तीसगढ़ से अपने गांव पहुंचा उसने तुरंत स्वास्थ्य विभाग में संपर्क किया. उसने रायपुर से 47 लोगों के साथ चलने की बात बताई. साथ ही उसने रास्ते में कितने लोगों से मिला उसके बारे में भी जानकारी दी. जिला प्रशासन इसी के आधार पर उन 47 लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन करने में जुट गया है.