बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- महागठबंधन ने आतंकवाद और नक्सलवाद को दिया बढ़ावा - अरवल में योगी की रैली

अरवल में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब बिहार में लालू यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार थी, तब गरीबों को तो राशन नहीं मिलता था.

arwal
योगी आदित्यनाथ

By

Published : Oct 20, 2020, 6:46 PM IST

अरवल:विधानसभा क्षेत्र के मधुश्रवा मैदान में भाजपा प्रत्याशी दीपक शर्मा के समर्थन में आयोजित सभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मगध की धरती भगवान विष्णु की धरती है. इसलिए तो पूरा देश और पूरी दुनिया यहां आकर अपने पितरों को तर्पण देता है.

आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा
महात्मा बुद्ध ने भी ज्ञान प्राप्त करने के लिए मगध की धरती को ही चुना था. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस, राजद और सीपीआई, भाकपा-माले ये सभी पार्टियां एक ही थाली के चट्टेबट्टे हैं. इनकी निष्ठा ना देश के प्रति है. ना गरीबों के प्रति है. इनकी निष्ठा स्वयं के प्रति है. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों को जब भी सता मिली है, इन लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग कर परिवारवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा दिया है.

कमल फूल पर दें वोट
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं श्रीराम, श्रीकृष्ण, श्री शंकर और मां गंगा की धरती से अपील करने अरवल आया हूं कि पुनः आप लोग दीपक र्शमा को कमल फूल पर वोट देकर नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कहता था कि राम लला आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे.

मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त
राम मंदिर में बाधक कांग्रेस, राजद और लेफ्ट थे. लेकिन मोदी जी ने 5 अगस्त को मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है. वहीं, पाकिस्तान और आतंकवाद का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी अब हमारे जवानों पर हमला नहीं करेंगे. क्योंकि उन्हें पता है कि हमला किया तो राम नाम सत्य है.

लालू यादव पर टिप्पणी
चारा घोटोला केस में सजा काट रहे आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लेकर भी योगी ने टिप्पणी की. सीएम योगी ने कहा कि जब बिहार में लालू यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार थी, तब गरीबों को तो राशन मिलता नहीं था. पशुओं का चारा भी गायब हो जाता था. पीएम मोदी ने गरीबों को मकान देते हुए किसी की जाति या धर्म नहीं देखा.

आयुष्मान भारत योजना का लाभ
बिजली कनेक्शन दिया, आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया, रसोई गैस को फ्री कनेक्शन दी गई. जबकि कांग्रेस के एजेंडे में गरीबों के लिए कोई योजना नहीं थी. सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष कह रहा था कि कश्मीर से 370 हटेगा. तो कश्मीर में खून की नादियां बह जायगी. लेकिन वहां एक मच्छर भी नहीं मरा. यह काम राजद और कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार ने क्यों नहीं किया.

कांग्रेस ने नहीं किया काम
कांग्रेस को ज्यादा नेतृत्व करने का मौका मिला. कांग्रेस के एजेंडे में गरीब किसान, नौजवान और महिलाएं नहीं थी. यहां केवल एक परिवार देश में शासन करे. यही एजेंडा था. राजद में भी चार के अलावा किसी का पोस्टर पर फोटो नहीं दिखाई देता है. इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि पहले बिहार की ऐसी हालत कर दी गई थी कि यहां का युवा बाहर जाकर अपनी पहचान छुपाता था.

कई नेता रहे मौजूद
सीएम योगी ने कहा कि विकास से बाधित जनता को अपराध और आतंकवाद की तरफ धकेलने वाली सरकार नहीं चाहिए. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है. इसलिए बिहार में एनडीए की सरकार बनवाइए. मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details