अरवल:जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत आगामी 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कुर्था प्रखंड के लारी गांव में आगमन होना है. इसको लेकर जिले के आला अधिकारी लारी गांव पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. मंगलवार को डीएम रविशंकर चौधरी, एसपी राजीव रंजन, कुर्था के विधायक सत्यदेव कुशवाहा समेत जिले के विभिन्न अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया.
अरवल: जल जीवन हरियाली यात्रा की समीक्षा करने लारी पहुंचेंगे सीएम, तैयारियां पूरी
अरवल में सीएम के आगमन की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे अरवल डीएम रवि शंकर चौधरी ने बताया कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. नीतीश कुमार बुधवार की दोपहर अरवल जिले के लारी पहुंचकर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे.
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की करेंगे समीक्षा
बता दें कि सीएम के आगमन की तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे अरवल डीएम रविशंकर चौधरी ने बताया कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. नीतीश कुमार बुधवार की दोपहर अरवल जिले के लारी पहुंचकर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम सबसे पहले लारी गांव में बड़े तालाब का निरीक्षण करेंगे. साथ ही कहा कि सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती
सीएम के आगमन को लेकर एक और जहां जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर एसपी राजीव रंजन भी पीछे नहीं है. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा में कहीं कोई कमी ना रह जाए. इसके लिए अरवल एसपी ने मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सीएम की सुरक्षा में किसी प्रकार कोई चूक नहीं होगी. इसके लिए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है. साथ ही प्रदेश के बाहर से भी कई पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.