बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'संभल नहीं रहा कानून व्यवस्था' : अरवल की घटना पर बोले CM नीतीश- 'कार्रवाई की जाएगी' - Murder In Arwal

अरवल में मां बेटी को जिंदा जलाने की घटना में CM नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. बता दें कि दबंगों ने घर को आग के हवाले कर (mother and daughter burnt alive in Arwal) दिया था. जिसमें मां-बेटी बुरी तरह झुलस गई. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

अरवल की घटना पर बोले CM नीतीश
अरवल की घटना पर बोले CM नीतीश

By

Published : Nov 30, 2022, 2:59 PM IST

अरवल:बिहार के अरवल में दबंगों द्वारा मां-बेटी को जिंदा जलाने की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान (CM Nitish Kumar statement on Arwal Incident ) सामने आया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि मामले में सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. सारे अधिकारी मामले की जांच में लगे हुए हैं. घटना में घायल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां दोनों की मौत हो (Murder In Arwal) गई. मामला परासी थाना क्षेत्र के चकिया गांव का है.

ये भी पढ़ें - अरवल में उत्पाद विभाग की टीम पर शराबियों का हमला, जान बचाकर भागी पुलिस

पशुपति पारस ने साधा CM नीतीश पर निशाना:इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार सरकार पर हमला बोला था. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा था कि बिहार में कानून व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब है. अगर CM नीतीश कुमार से कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. बिहार में रक्षक ही भक्षक बन बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने इस मामले में दो महीने के अंदर ही दोषियों को सजा मिलने की मांग उठाई है.

अरवल में रेप की कोशिश में मां-बेटी को जिंदा जलाया: बता दें कि मृतकों की शिनाख्त सुमन देवी और उसकी बेटी शारदा कुमारी के रूप में हुई है. सुमन देवी के पति अजीत पासवान एक मामले में जेल में बंद हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात एक युवक गंदी नीयत से घर में घुसा. जब वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाया तो पेट्रोल छिड़ककर घर को आग के हवाले कर दिया. जिसमें सुमन और शारदा झुलस गयी.

मृतका का पति जेल में है बंद : ग्रामीणों के अनुसार, सुमन देवी का पति अजीत पासवान पांच दिन पहले ही जेल गया. उसे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. कहा जा रहा है कि गांव का ही एक लड़का नंदकुमार महिला पर गंदी नजर रखता था. अकेला पाकर छेड़खानी भी करता था. यही नहीं विरोध करने पर धमकाया भी करता था.

पेट्रोल छिड़ककर घर को आग के हवाले किया :बीती रात आरोपी फिर से घर में आ धमका. महिला ने उसे धक्का देकर बाहर कर दिया. इससे गुस्साए आरोपी नंदकुमार अपने घर गया और बाइक से पेट्रोल निकालकर सुमन के घर पहुंचा. घर की छप्पर पर पेट्रोल छिड़का और घर को बाहर से बंद किया. इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया.

PMCH में दोनों ने दम तोड़ा :आग लगते ही मां-बेटी चिल्लाने लगी. आसपास के लोग चित्कार सुनकर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला. आनन-फानन में झुलसी मां-बेटी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. पीएमसीएच में दोनों ने दम तोड़ दिया.

''चकिया गांव में एक युवक द्वारा मां-बेटी को जलाने का मामला सामने आया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. आरोपी नंदकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.''- अजित कुमार, परासी थाना अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details