अरवल: कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया है. जिले में इसका व्यापक असर दिख रहा है. जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी के साथ लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए मेहनत कर रही है. वहीं जिले में बाहर के लोगों का आना-जाना प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है. डीएम रवि शंकर चौधरी की ओर से जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. लेकिन बाहर से आने वाले लोगों के लिए समस्या उत्पन्न नहीं हो, उसके लिए टीम गठित कर दी गई है.
राहत केंद्र में भोजन की व्यवस्था
मंगलवार को अरवल-औरंगाबाद की सीमा पर अरवल एसडीएम किरण सिंह के द्वारा बनारस से बेगूसराय जा रहे है कुछ मजदूर तबके के लोगों को टेकओवर किया गया. जिला प्रशासन ऐसे लोगों को राहत केंद्र पहुंचा रही है. जहां सबकी जांच कराई जा रही है. राहत केंद्र में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भोजन पानी की भी व्यवस्था की है.