बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल की सभी सीमाओं पर लगाए गए CCTV कैमरे, रखी जा रही है पैनी नजर - lock down

डीएम ने कहा कि बगैर किसी काम के कहीं भी आने-जाने की जरूरत नहीं है. पुलिस पदाधिकारी और वरीय पदाधिकारी लगातार विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. आदेश अवहेलना करने वाले लोगों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

अरवल
अरवल

By

Published : Apr 25, 2020, 3:59 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:05 PM IST

अरवल: अरवल जिले को कोरोना मुक्त बनाए रखने के लिए जिले की सभी सीमाओं पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. इस संबंध में डीएम रवि शंकर चौधरी ने कहा कि हाल के दिनों में बिहार में काफी तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. ये काफी चिंता की बात है. हर हाल में जिले को कोरोना के संक्रमण से बचाना है.

डीएम रवि शंकर चौधरी ने बताया कि अरवल जिले से लगने वाली 11 सीमाओं पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. प्रत्येक चेकपोस्ट पर पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो सीमा पर सख्ती के साथ लोगों को आने-जाने पर निगरानी रख रहे हैं. डीएम ने कहा कि अरवल जिला अभी कोरोना से मुक्त है. यहां अभी तक कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है. सीमा से बाहर आने जाने वाले लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में अभी तक 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

'प्राथमिकी दर्ज की जा रही है'
डीएम के आदेश के बाद बाहर से आने जाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है. हालांकि डीएम ने ये भी कहा है कि लोग जिस जगह पर हैं, वहीं रुके रहें. सभी चीजों की व्यवस्था की जा रही है. डीएम ने कहा कि बगैर किसी काम के कहीं भी आने-जाने की जरूरत नहीं है. पुलिस पदाधिकारी और वरीय पदाधिकारी लगातार विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. आदेश अवहेलना करने वाले लोगों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details