अरवलः लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जिले के दो बड़े नेताओं पर मामला दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन ने जिला परिषद अध्यक्षा किरण देवी और बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव पर ये कार्रवाई की है.
अरवल जिला मुख्यालय के सदर थाना में जिला परिषद अध्यक्षा किरण देवी के खिलाफ आचार संहिता का मामला दर्ज कराया गया है. अरवल के अंचलाधिकारी के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें कहा गया है कि जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा आचार संहिता के दौरान सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जो चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है. जिसके तहत उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
अरवल में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दो मामला दर्ज, चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से हो रहा पालन - election officer ravi shankar chaudhari
अरवल जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन चुनाव आयोग के द्वारा निर्देशित सभी तथ्यों का सख्ती के साथ पालन करेगी.
बसपा जिला अध्यक्ष पर मामला दर्ज
दूसरी प्राथमिकी बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव पर की गई है. ये मामला अरवल जिले के करपी प्रखंड के अंचलाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी जगदीश पासवान द्वारा दर्ज कराया गया है. बसपा जिला अध्यक्ष ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. उन्होंने आचार संहिता लागू होने के बाद निजी विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने का मामला है.
अरवल जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बताया कि दोनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिला प्रशासन चुनाव आयोग के द्वारा निर्देशित सभी तथ्यों कासख्तीके साथ पालन करेगी.