बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुदरत का करिश्मा! पुल से नीचे गिरने पर कार के उड़े परखचे, लेकिन सभी लोग सुरक्षित

अरवल जिले के कुर्था किंजर सड़क (kurtha kinjar road) मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया. जहां काफी ऊंचाई से गिरने के बाद भी कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए. जबकि कार को देखकर नहीं लगेगा कि इसमें सवार कोई भी बचा होगा. पढ़ें पूरी खबर..

नाले में गिरी कार
नाले में गिरी कार

By

Published : Nov 22, 2021, 3:06 PM IST

अरवलःये ऊपर वाले की कृपा कहें या कार में सवार लोगों की किस्मत, सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे कि काफी ऊंचाई से गिरने के बाद भी कार में सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई और ना ही किसी ने इस दुर्घटना में जान गंवाई. घटना अरवल (Arwal) जिले की है, जहां एक तेज रफ्तार कार (High Speed Car) अचानक काफी उंचाई से नीचे नाले में गिर गई.

ये भी पढ़ेंःसुपौल में भीषण आग, प्लांट के 40 लाख की संपत्ति जलकर राख

बताया जाता है कि कुर्था किंजर सड़क (kurtha kinjar road) मार्ग पर तेजी से आ रही एक कार असंतुलित होकर पुल से नीचे नाले में जा गिरी. जिसके बाद वाहन के परखचे उड़ गए. लेकिन गनीमत ये रही कि गाड़ी में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए.

नाले में गिरी कार

दरअसल तेज रफ्तार से जा रही एक कार के सामने अचानक एक मोटरसाइकिल सवार आ गया. इससे कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया और सीधे नाले में जा गिरा. जिसके बाद कार के पचखड़े उड़ गए. लेकिन संयोग ये रहा कि कार चालक और उसमें सवार व्यक्ति को मामूली चोटे आईं. कोई बड़ी परेशानी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें-Patna Police: शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का हल्ला बोल, मचा हड़कंप

इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ पुल के पास लग गई. जिस तरह से कार पुल के नीचे गिरी थी, उसे देखकर यही लग रहा था कि इस पर सवार लोग हताहत हुए होंगे. लेकिन भगवान का करिश्मा कहें कि सभी लोग सुरक्षित रहे.

नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details