बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवलः शहीद लव शर्मा के सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन - arwal news in hindi

सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में कश्मीर के बारामुला में शहीद हुए जहानाबाद निवासी लव शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कैंडल मार्च निकाला गया और 2 मिनट का मौन रखा गया.

अरवल
अरवल

By

Published : Aug 24, 2020, 3:57 PM IST

अरवलः कश्मीर के बारामुला में आतंकियों से लोहा लेते हुए जहानाबाद के शहीद लव शर्मा के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में हुए इस सभा में युवाओं ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया.

सैनिक पर पूरे देश को है गर्व
स्थानीय लोगों ने कहा कि आज पूरा देश लव शर्मा की शहादत पर गर्व कर रहा है. मां-बाप के इकलौता संतान के शहीद होने पर परिवार के ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है, लेकिन मां भारती के इस बहादुर लाल पर पूरा मगधवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश को अपने सैनिक पर नाज है.

सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की मांग
ग्रामीणों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शहीदों की सहादत जाया नहीं जानी चाहिए, दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए. श्रद्धांजलि सभा के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details