बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब के नशे में धुत बक्सर का कृषि अधिकारी अरवल में गिरफ्तार - Arwal News

बिहार में शराबबंदी को लेकर राजनीतिक तकरार चरम पर है. इस मुद्दे पर एनडीए के घटक दल ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर रहे है. कानून में संशोधन की मांग हो रही है लेकिन सरकार की ओर से अभी तक औपचारिक तौर इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है. सरकार अभी भी शराबबंदी को लेकर अडिग है. इधर, आम लोगों की बात कौन करे, सरकारी अधिकारी ही इस कानून का मजाक बना रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Arwal
Arwal

By

Published : Jan 22, 2022, 7:57 AM IST

अरवल: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहे जितना भी ढिंढोरा पीट लें लेकिन उनके कर्मचारी ही इसे पलीता लगा रहे हैं. शराबबंदी कानून के उल्लंघन और शराब की तस्करी के मामले में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी हो रही है. शराब की बरामदगी हो रही है. दूसरी ओर सरकारी कर्मचारी भी शराब के नशे में गिरफ्तार हो रहे हैं. ताजा मामला मेहंदीया थाना क्षेत्र के जय बिगहा का है. यहां बक्सर में तैनात कृषि अधिकारी को गिरफ्तार (Drunken agriculture officer arrested in Arwal) किया गया है.

दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर मधुश्रवा मोड़ के समीप शराब के नशे में कृषि विभाग के अधिकारी (Buxar Drunken agriculture officer) ने कार से पान गुमटी में टक्कर मार दी. जिसमें पान गुमटी में बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार सवार व्यक्ति को धर दबोचा. उसका नाम पिंटू सिंह उर्फ ओम सिंह है. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर लिया और ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो शराब पीने की पुष्टि हुई.

ये भी पढ़ें: अरवल में आलू लदे ट्रक से 296 कार्टन शराब जब्त, पटियाला निवासी ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार

बताया जाता है कि आरोपी बक्सर कृषि विभाग में तैनात है. वह झारखंड के धनबाद से आरा जा रहा था. तभी मेहंदीया थाना क्षेत्र के जय बिगहा गांव के पास मधुश्रवा मोड़ स्थित गुमटी में उसने टक्कर मार दी. थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति बक्सर कृषि विभाग में तैनात है तथा वह आरा का रहने वाला है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: अरवल में कार से विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

उसने भारी मात्रा में शराब का सेवन किया है. उसका ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो 151 प्वाइंट अल्कोहल की मात्रा पायी गई. दुर्घटनाग्रस्त कार पर बिहार सरकार लिखा हुआ है. एक तरफ बिहार में शराबबंदी है और मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी कर्मियों को शराब का सेवन नहीं करने की कसम से कसम खिला रहे हैं. दूसरी ओर उनके नुमाइंदे ही शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details