अरवल: बिहार के पुलिस अफसर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार वीआईपी मानसिकता के कारण अरवल एसपी मोहम्मद कासिम (Arwal SP Mohammad Kasim) सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे. दरअसल, उनका एक वीडिया सामने आया है. जिसमें वे अपने जूनियर पुलिसकर्मी से अपने जूते का लैस यानी फीता बंधवाते हुए नजर आए. ऐसा एक बार नहीं, दो बार हुआ. एसपी की यह तस्वीर और वीडिया सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.
यह भी पढ़ें:पुलिस पर जिप सदस्य के पति से मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश
गणतंत्र दिवस वाले दिन का मामला: यह पूरा मामला गणतंत्र दिवस वाले दिन का है. जिले के समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें डीएम और एसपी दोनों ने शिरकत की. दोनों अधिकारी तिरंगे को सलामी देने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान समाहरणालय परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया. इसके लिए एसपी साहब को अपना जूता उतरना पड़ा. जब वे पुष्प अर्पित कर वहां आए तो उन्हें अपना जूता पहनने में कठिनाई हुई. जिसे देख जूनियर एक पुलिसकर्मी ने एसपी को जूता पहनाया. उस दौरान परिसर में डीएम सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
बिना ऐतराज जताए एसपी ने पहना जूता:सबसे चौकाने वाली बात यह रही कि जूनियर पुलिसकर्मी एसपी को जूता पहनाता रहा और एसपी लाट साहब की तरह बिना ऐतराज जताए जूता पहनते रहे. इस बीच एक और सिपाही एसपी साहब को जूता पहनाने के लिए पहुंच गया. एसपी ने फिर भी कुछ नहीं कहा. दोनों सिपाही ने एसपी को जूता पहनाने के बाद उसका लेस भी बांधा. इसके बाद एसपी प्रखण्ड कार्यालय परिसर गए. वहां भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के समय यही नजारा देखने को मिला.