अरवल: बहुजन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ साइकिल रैली निकाली. जिला मुख्यालय से निकली साइकिल रैली इमामगंज होते हुए करपी पहुंची. जहां प्रखंड मुख्यालय में साइकिल रैली रोककर बहुजन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सभा की.
ये भी पढ़ें-गया के मोहरे गांव में विकास की चली बयार, सात निश्चय योजना के तहत 70 फीसदी हुआ काम
'नरेंद्र मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी करती जा रही है. जिससे गरीब परेशान है. गरीबों के घर का चूल्हा बुझ चुका है. केंद्र सरकार आम जनता को ठगने का काम कर रही है. झूठा वादा करना सरकार का काम रह गया है.'-मनोज सिंह यादव, जिलाध्यक्ष, बसपा
महंगाई को कम करने की मांग
जिलाध्यक्ष ने कहा किबिहार की स्थिति भी अलग नहीं है. बिहार में भी टैक्स लगाए जा रहे हैं. जिससे सभी वस्तुओं की महंगाई काफी बढ़ गई है. उन्होंने दोनों ही सरकारों से मांग की है कि जल्द से जल्द डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में कमी की जाए. बिहार में हर दिन हत्या लूट और बलात्कार की घटनाएं घट रही है. कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा चुकी है. उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है. आने वाले समय में आंदोलन और जोर पकड़ेगा.