बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले BJP प्रवक्ता- एनडीए सरकार में सबका साथ-सबका विकास - अरवल में बीजेपी की प्रेस वार्ता

अरवल में बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार ने कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार ने लोगों में भाईचारा कायम करने का कार्य किया है.

arwal
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार

By

Published : Oct 20, 2020, 4:57 PM IST

अरवल:भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार ने कहा कि बिहार और उत्तरप्रदेश में जात-पात का बोल बाला है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. एनडीए गठबंधन की सरकार कई विकास की योजनाएं चला रही है. जिसका लाभ धरातल पर दिख रहा है.

किसानों के लिए कई योजनाएं
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इसके तहत किसानों के समृद्धि के लिए कई योजनाएं लाभकारी साबित हुई है. उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रदेश के कोने-कोने में भय का वातावरण कायम था. लोगों ने काफी नुकसान भी उठाया है. एनडीए गठबंधन की सरकार ने लोगों में भाईचारा कायम करने का कार्य किया है. पुनः उस वातावरण में लोग लौटना नहीं चाहते हैं.

जैविक खेती का समूह
एनडीए के भाजपा प्रत्याशी दीपक शर्मा ने कहा कि मैंने जात-पात को महत्व नहीं दिया. हम अपनी फसल और नस्ल को बर्बाद नहीं होने देंगे. मैंने किसानों के साथ मिलकर जैविक खेती का समूह बनाकर खेती करवाया है. अरवल से उत्पादित बीज सात राज्यों में जा रही है. मेरे रोड मैप में एग्रो इंडस्ट्री लाने का है.

मेडिकल कॉलेज भी मांग
जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण हो रहा है. मेडिकल कॉलेज के लिए भी मांग की गई है. ताकि यहां के युवाओं को शिक्षा के लिए दूसरे जगहों पर नहीं जाना पड़े. इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, हम के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, वीआईपी के जिला अध्यक्ष संजय पासवान और भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी लोग अपने प्रत्याशी दीपक शर्मा को भारी बहुमत से जीता कर भेजेंगे. इसके लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details