अरवल:आज भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) की जयंती है. इस मौके भाजपा अरवल नगर अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट (Shashi Bhushan Bhatt) के नेतृत्व में बूथ नंबर 68 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें -प्रदेश BJP कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्म जयंती
बता दें कि जिले में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को लेकर वृक्षारोपण किया गया. साथ ही पॉलिथीन मुक्त बनाने हेतु स्वच्छता अभियान भी चलाया गया. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय और महात्मा गांधी के विचार थे स्वच्छता के लिए सरकार के भरोसे नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए आम लोगों के साथ ही समाज को आगे आना चाहिए. पंडित दीन दयाल उपाध्याय के इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं.
मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि 'पंडित दीनदयाल अखिल भारतीय जनसंघ के विभिन्न दायित्व का एकात्म मानववाद की प्रेरणा के साथ निर्वाहन किए और देश सेवा में अपना प्राण त्याग दिए. पंडित दीनदयाल का सपना- लक्ष्य अंतोदय के तहत विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक गरीब, शोषित और वंचित व्यक्ति सभी तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना था.'
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अजय पासवान ने कहा कि सरकार ने पंडित दीनदयाल से प्रेरित होकर विभिन्न योजनाओं को पंडित दीनदयाल के नाम से रखा गया है और वृहद स्तर पर योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है. भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय को आदर्श मानकर निरंतर विकास कार्य कर रही है. उनके आदर्श पर चलकर भाजपा सरकार जन जन तक विकास को ले जाने का काम कर रही है.
बात दें कि भारत में प्रत्येक वर्ष 25 सितंबर को अंत्योदय दिवस मनाया जाता है. यह दिवस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के तौर पर मनाया जाता है. पंडित दीनदयाल एक हिंदुत्ववादी विचारक और भारतीय राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने हिंन्दू शब्द को धर्म के तौर पर नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति के रूप में परिभाषित किया. वे आरएसएस से भी जुड़े रहे. इनकी माता रामप्यारी और पिता भगवती प्रसाद उपाध्याय धार्मिक प्रवृति के थे.
यह भी पढ़ें -तीसरे मोर्चे के गठन की तैयारी, एक मंच पर पहुंचे फारुख अब्दुल्ला, प्रकाश बादल और ओपी चौटाला