अरवल: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर फतेहपुर संडा कॉलेज में बनाए जा रहे स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना कक्ष का डीएम रविशंकर चौधरी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
अरवल: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मगणना केंद्र का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मगणना केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए और लोगों से मास्क लगाकर मतदान केंद्रों पर पहुंचने को कहा .
कोरोना को लेकर दिए गए दिशा निर्देश
विधानसभा चुनाव निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जिला के दोनों विधान सभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके लिए फतेहपुर संडा कॉलेज को स्ट्रॉग रूम एवं मदगणना केंद्र बनाया गया है. कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए प्रत्येक विधान सभा के लिए दो मतगणना हॉल की व्यवस्था की जा रही है. एक मतगणना हॉल में सात ही टेबल लगाए जाएंगे, ताकि मतगणना के दौरान शारीरिक दूरी का पालन कराने में कोई परेशानी नहीं हो.
चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने की तैयारी
चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. जिसके लिए सभी कोषांग कार्य कर रहे है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से भयभीत नहीं हो . मास्क लगाकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था की गई है. सभी मतदाताओं के लिए हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए मतदान कराया जाएगा. सभी मतदाता निर्भिक होकर वोट देने आएं और लोकतंत्र के इस महान पर्व को सफल बनाएं.