बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली गई साइकिल रैली - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जगह-जगह मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है.

arwal
अरवल

By

Published : Oct 21, 2020, 3:00 PM IST

अरवल:विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीख नजदीक आने पर सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में करने से जुट गए हैं. वहीं, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. जिसको लेकर जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है.

मतदाता जागरूकता अभियान
जिला निर्वाचन अधिकारी रवि शंकर चौधरी ने हर हाल में 28 अक्टूबर को मतदान करने को लेकर लोगों को शपथ दिलाई. इसके बाद हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को रवाना किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग सहभागी जरूर बनें. उन्होने कहा की हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में रहते हैं. लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करने के लिए सभी लोगों को वोट देना जरूरी है.

बैलट की व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बार दिव्यांग, बुजुर्ग और कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए बैलट की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर भी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी आवश्यक इंतजाम उपलब्ध रहेगा. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details