बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कौन होगा अरवल नरेश, जनता किसके पक्ष में सुनाएगी जनादेश? - bihar politics

अरवल सीट पर 24 प्रत्याशियों की किस्मत 24 अक्टूबर को ईवीएम में कैद होगी. यह सीट वर्तमान में आरजेडी के पास है. लेकिन महागठबंधन से सीपीआई माले उम्मीदवार को टिकट दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

अरवल विधानसभा सीट
अरवल विधानसभा सीट

By

Published : Oct 17, 2020, 4:58 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : अरवल विधानसभा सीट पर कभी भी किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है. यहां जनता ने अलग-अलग पार्टियों पर विश्वास जताया है. यह सीट पहली बार 1951 में अस्तित्व में आई. वर्तमान में इस सीट पर आरजेडी का कब्जा है. लेकिन महागठबंधन ने सीट शेयरिंग के तहत चुनाव लड़ने के लिए सीपीआई (माले) को ये सीट दी है.

  • 2011 की जनगणना के मुताबिक, अरवल की कुल आबादी-3 लाख 52 हजार 013 है.
  • इसमें 85.27% आबादी गांवों में, 14.73% लोग शहर में रहते हैं.
  • कुल आबादी में SC-21.23% और SC-0.08% के अनुपात में हैं.
  • 2019 की मतगणना सूची के मुताबिक, यहां कुल- 2 लाख 55 हजार 692 वोटर्स हैं.

इस बार अरवल विधानसभा सीट से 23 उम्मीदवार हुंकार भर रहे हैं. यहां से महागठबंधन की ओर से सीपीआई (माले), एनडीए से बीजेपी के अलावा जाप और आरएलएसपी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

पार्टी उम्मीदवार
बीजेपी दीपक कुमार शर्मा
सीपीआई (माले) महा नंद सिंह
आरएलएसपी सुभाष चंद्र यादव
जाप अभिषेक रंजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details