बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल : एसपी ने क्वारंटाइन सेंटर की सुरक्षा का लिया जायजा - क्वारंटाइन सेंटर

पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने जिले के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने कहा कि सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वाले थाना अध्यक्षों को हटा दिया जाएगा.

अरवल
अरवल

By

Published : May 9, 2020, 1:12 PM IST

अरवल: जिले के करपी के क्वारंटाइन सेंटर से चार महिलाएं गुरुवार की रात फरार हो गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने जिले के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी ने अरवल, कलेर, करपी सहित अन्य क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति थानाध्यक्षों को गंभीरता बरतने का निर्देश दिया.

एसपी राजीव रंजन ने कहा कि कोविड-19 नामक संक्रामक बीमारी से अरवल जिले को बचाने के लिए सभी लोगों को मिलजुल कर काम करने की आवश्यकता है. एसपी ने कहा कि सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वाले थाना अध्यक्षों को हटा दिया जाएगा. साथ ही एसपी ने कड़ी शब्दों में क्वारंटाइन सेंटर में तैनात पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ने के लिए सुरक्षाकर्मियों को सचेत रहने की आवश्यकता है.

एसपी ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण किया
अरवल जिले के करपी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचकर एसपी ने थाना अध्यक्ष पंकज कुमार और करपी के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार से कई सवाल किए. एसपी ने कहा कि महिलाएं कैसे भागी इसका जवाब संबंधित थानाध्यक्षों को देना पड़ेगा. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित थानाध्यक्ष पर कार्रवाई भी होगी. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की चेतावनी एसपी ने संबंधित थाना अध्यक्ष को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details