बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: लॉक डाउन को लेकर सड़क पर उतरे SP, बेवजह घूमने वालों में मचा हड़कंप - corona virus

एसपी राजीव रंजन ने जिले के कई थानों का भ्रमण कर वहां लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक के अचानक सड़कों पर निकल जाने वाले और बेवजह घूमने वालों में हड़कंप मच गया.

अरवल
अरवल

By

Published : Apr 16, 2020, 4:18 PM IST

अरवल: कोरोना महामारी से बचने के लिए पूरे देश में अब 3 मई तक लॉक डाउन घोषित किया गया है. इसको लेकर अरवल पुलिस काफी सक्रिय है. एसपी ने बताया कि अरवल जिले के सभी 11 सीमाओं को सील कर दिया गया है. लोगों को कोरोना और लॉक डाउन को लेकर जागरूक किया जा रहा है. कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस ही उपाय है.

लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए अरवल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक लोगों को लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करने के साथ-साथ सरकार के दिए निर्देशों का पालन करने की भी अपील कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग घर में रहकर अपने परिवार और बच्चों को समय दें. उनकी पढ़ाई लिखाई पर नजर बनाएं. प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए कई कदम उठा रहा है. इसमें लोगों की सहभागिता की जरूरी है.

बेवजह घूमने वालों में हड़कंप
एसपी राजीव रंजन ने जिले के कई थानों का भ्रमण कर वहां लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक के अचानक सड़कों पर निकल जाने वाले और बेवजह घूमने वालों में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को कड़ी फटकार भी लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details