अरवलः जिले में लॉक डाउन को पालन कराने के लिए पुलिस लगातार कड़े कदम उठा रही है. जिले से लगने वाले 11 सीमाओं को पूरी तरह से सील किया गया है. लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद है. लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. वहीं, एसपी राजीव रंजन ने चेकिंग में लापरवाही पर पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
अरवलः लॉक डाउन तोड़ने वालों पर एसपी ने अपनाया सख्त तेवर, अधिकारियों को भी चेताया - कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता
बिना कागजात और हेलमेट के चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई है. वहीं, चेक पोस्ट पर नरमी बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि पुलिसकर्मी लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी पब्लिक पुलिस कम्युनिटी के तहत जिले में कार्य कर रहे हैं. एसपी ने लॉक डाउन के उल्लंघन पर कहा कि लोगों को भी कोरोना वायरस की गंभीरता को समझना होगा. पुलिसकर्मी यदि फाइन कर रहे हैं तो यह आपके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति सचेत कर रहे हैं.
13 लोगों पर एफआईआर दर्ज
एसपी राजीव रंजन ने सभी थाना क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को नियमित रुप से वाहन चेकिंग का निर्देश दिया है. एसपी ने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि जिले में 13 प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, जिसकी जांच पुलिस अधिकारी कर रहे हैं. वहीं, वाहन चेकिंग के दौरान 11 लाख 30 हजार फाइन वसूल किया गया है. एसपी ने कहा कि सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन को पूरी तरह से पालन करने पर ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है.