बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल पुलिस के लिए बुधवार रहा सफलता भरा दिन, हत्याकांड के आरोपी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

निशानदेही पर चोरों के घर से चोरी के कई ढेर सारे सामान बरामद किया है. चोर बड़े पैमाने पर चोरी कर दूसरे जिले में जाकर सामान की बिक्री करते थे.

http://10.10.50.75//bihar/29-April-2020/bh-arw-03-mudererarrest-sparwal-2020-visual-byte-bh10002_29042020212629_2904f_03543_168.jpg
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन

By

Published : Apr 29, 2020, 11:46 PM IST

अरवलःपुलिस ने बुधवार को हत्याकांड के आरोपी के साथ साथ दर्जनों डीजल पंप सेट चोरी करने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. एसपी ने कहा कि शातिर चोर अंतर जिला गिरोह से संबंध रखते हैं. वहीं, हत्याकांड के एक आरोपी को तेलपा से गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने बताया कि जिले के बंसी थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर दो शातिर चोर बसंत कुमार और रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों शातिर के खिलाफ औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना में मामला दर्ज है. वहीं, औरंगाबाद जिले के गोह बाजार से हत्याकांड के आरोपी दुर्गा यादव को शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष संजीत सिंह ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया. आरोपी गोह थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव का निवासी है. आरोपी ने गोह निवासी संजय कुमार की हत्या कर तेलपा के आजाद बीघा गांव के समीप सड़क पर फेंक दुर्घटना का रुप दिया था.

गिरफ्तार अपराधियों के साथ अरवल एसपी

पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित
एसपी ने बताया कि तेलपा ओपी अध्यक्ष संजीत सिंह ने इस इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि सभी अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. शातिर चोर के साथ-साथ हत्याकांड के अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने राहत की सांस ली है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ शशि भूषण सिंह, तेलपा ओपी अध्यक्ष संजीत सिंह, बंसी थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन राम भी उपस्थित रहे.

पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details