अरवल: बिहार के अरवल जिले के सदर थाना अंतर्गत अहियापुर गांव में 2 दिन पूर्व अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की गई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू की. आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान चंदन शर्मा के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- Firing in Arwal : अरवल में बदमाशों ने 5 राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत
फायरिंग मामले में एक आरोपी गिरफ्तार: एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने बताया कि पूर्व में भी चंदन शर्मा पर गोलीबारी किए जाने का आरोप लगा था. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को अहियापुर गांव में गोलीबारी किए जाने के आरोप में मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
बता दें कि बीते दो तीन पहले अरवल जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बड़की अहियापुर नहर के पास फिर से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई दावे किए थे. फिलहाल दो महीने का समय बीत चुका है, लेकिन उस गोलीबारी मामले में अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. इसी बीच रविवार की रात उस घटना से ही संबंधित लोगों ने करीब 8:30 बजे 5 राउंड फायरिंग की जिसमें दो लोग बाल-बाल बच गए. इस घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- बेतिया में फायरिंग, बदमाशों ने नर्सिंग होम संचालक के बेटे को मारी गोली