अरवल: जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक की है. इस मौके पर डीएम ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी राशन कार्ड धारियों को कोरोना राशि एक हजार डीबीटी के माध्यम से खाते में भुगतान करने का निर्देश दिया. वहीं, सभी डीलरों को राशन कार्ड धारियों के बैंक खाता और आधार कार्ड पोर्टल के जरिए लिंक करने का आदेश दिया गया.
DM ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- सभी कार्ड धारियों को दें कोरोना सहायता राशि
डीएम के साथ उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने बैठक की है. जहां, जीविका के माध्यम से नया राशन कार्ड वितरित करने का निर्देश दिया गया.
समीक्षा बैठक में एसडीओ किरण सिंह ने बताया कि नया राशन कार्ड निर्माण के लिए अभी आरटीपीएस केंद्रों पर कोई आवेदन पत्र नहीं आया है. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंड में प्राप्त 98,351 आवेदनों में से अब तक 79,700 आवेदकों का राशन कार्ड बन गया है. इसका 85% वितरण भी कर दिया गया है. शेष 18,821 आवेदकों का राशन कार्ड बनाकर 15 मई तक वितरण किया जाएगा. डीएम ने कहा कि एक भी व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से छूटना नहीं चाहिए.
मई माह का राशन जल्द मिलेगा
बैठक के बाद जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बताया कि अप्रैल माह का उठाव कर सभी कार्ड धारियों के बीच डीलरों ने राशन वितरण कर दिया है वहीं, मई माह का उठाव कर लिया गया है इसका वितरण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. सभी डीलरों को प्रमाणिक चावल, गेहूं और अन्य अनाज उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिले.