बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर अरवल डीएम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- जिले में अब तक कुल 37 मामले - पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन

अरवल डीएम ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 37 मामले आए हैं. ये सभी मामले प्रवासी मजदूरों में हैं.

हर्बल
हर्बल

By

Published : May 27, 2020, 11:35 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:08 AM IST

अरवल: डीएम रवि शंकर चौधरी ने बुधवार को कोरोना से बचाव को लेकर हो रहे कार्यों की समीक्षा की. बैठक के दौरान सभाकक्ष में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया. इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले में कोरोना के मामले सभी बाहर से आये प्रवासियों में मिले हैं.

कोरोना के 37 मामले

अरवल डीएम ने कहा कि अभी तक जिले में कोरोना के 37 मामले सामने आए हैं, जिसमें 5 मामले बुधवार को मिले हैं. उन्होंने कहा कि अरवल जिले में अभी तक कोरोना का जो भी मामला सामने आया है वह बाहर से आ रहे प्रवासियों का ही है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की सजगता के कारण ही कोविड-19 के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरी तैयारियां की गई हैं.

देखें वीडियो

12,588 प्रवासियों का आगमन

डीएम ने कहा कि अभी तक अरवल जिले में बाहर से आए प्रवासी लोगों की संख्या 12,588 है, जिसमें रेड जोन से 11,093 लोगों का आगमन हुआ है. उन्होंने कहा कि जिले में प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या 61 है, जिसकी क्षमता 4,270 व्यक्ति की है. वर्तमान में अभी 43 सेंटरों में 3,203 प्रवासी रह रहे हैं. डीएम ने बताया कि पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन की संख्या 66 है, जिसकी क्षमता 2,310 व्यक्ति है. इसमें वर्तमान में 2386 लोग रह रहे हैं.

सेंटर पर पुलिस बल की तैनाती

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन में बताया कि जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा भी लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए सजगता के साथ काम किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि अभी तक लगभग 11,000 वाहनों से 20 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.

Last Updated : May 29, 2020, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details