अरवल: जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण कर कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर की. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल पहुंचकर जिलाधिकारी ने सबसे पहले अपने हाथों को सेनेटाइज किया. इसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत चिकित्सकों की उपस्थिति रजिस्टर भी देखी.
अरवल: DM ने सदर अस्पताल और क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का किया निरीक्षण, दिये ये निर्देश - health Department
अरवल डीएम ने सदर अस्पताल के निरीक्षण के बाद जिले के कई क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण किया. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को डीएम ने नियमित रूप से योग करने की सलाह दी.
डीएम ने सदर अस्पताल में किए जा रहे कार्यों पर संतोष जताते हुए कहा कि कोविड-19 में स्वास्थ्य कर्मियों का अभूतपूर्व योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. अपने घर न जाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना बहुत बड़ी चुनौती है. डीएम ने स्वास्थ्य प्रबंधक ललन सिंह से स्वास्थ्य विभाग की पूरी जानकारी ली. डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल में बाहर से आने वाले रोगियों को तत्काल सुविधा उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि लापरवाहचिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का भी किया निरीक्षण
अरवल डीएम ने सदर अस्पताल के निरीक्षण के बाद जिले के कई क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण किया. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को डीएम ने नियमित रूप से योग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन होता है. स्वस्थ मन होने से आदमी में अच्छे विचार आते हैं. जिलाधिकारी ने बंसी प्रखंड के धरनाई मध्य विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.