बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: कोविड-19 से निपटने के लिए तैयारी पूरी, रोजगार की भी की जा रही व्यवस्था - डीएम रवि शंकर चौधरी

अरवल के डीएम रवि शंकर चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था कर रही है.

arwal
arwal

By

Published : May 13, 2020, 10:14 PM IST

अरवल: कोविड-19 से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. डीएम रवि शंकर चौधरी ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए उनके रोजगार की भी व्यवस्था की जा रही है. अभी तक जिले में 293 प्रवासी मजदूर आए हैं. उनका महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत जॉब कार्ड बना दिया गया है. वे सोशल डिस्टेंस के तहत जिले में संचालित होने वाले मनरेगा कार्य में शामिल होकर दैनिक मजदूरी कर सकते हैं. डीएम ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के पास पैसे की दिक्कत ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी कर रही है.

चार बड़े अपराधी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि जिले में लॉक डाउन के दौरान 4 बड़े अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी ने कहा कि किंजर थाना क्षेत्र के बद्दोपुर में सरकारी जमीन को लेकर फायरिंग करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. वहीं पेट्रोल टंकी पर रंगदारी मांगने वाले माओवादी की भी गिरफ्तारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में भी पुलिस गंभीरता के साथ काम कर रही है. लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए पुलिस का कार्य काफी सराहनीय रहा है. बता दें इसके लिए कई पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने पुरस्कृत भी किया है.

चार लोग पूर्ण रूप से हुए स्वस्थ
डीएम रवि शंकर चौधरी ने कहा कि अभी तक अरवल में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले 12 व्यक्ति हैं. जिसमें 4 व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. उन्होंने कहा कि 8 व्यक्ति अभी आइसोलेशन सेंटर में रह रहे हैं. उम्मीद है वे सभी लोग स्वस्थ होकर जल्द अपने घर लौट जाएंगे.

डीएम ने कहा कि अरवल में प्रशासन पूरी तत्परता और सजगता के साथ कोविड-19 को हराने के लिए तैयार है. इस दौरान उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ.अरविंद कुमार समेत जिला के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details