अरवल:कोरोना महामारी के बढ़ रहे मामलों के कारण केंद्र और राज्य सरकार दोनों चिंतित है. वहीं, जिला में पुलिस-प्रशासन की ओर से भी लगातार चौकसी बरती जा रही है. कोरोना के कारण अरवल पुलिस अधीक्षक ने जिले के बार्डर को सील कर दिया है. इससे अन्य जिलों से आने वाले लोगों पर लगाम लगेगा.
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि अरवल की 11 जगहों पर दूसरे जिले की सीमाओं का लगाव है, बीते शुक्रवार को ही जिले के डीएम और एसपी ने सभी सीमाओं को सील करने का आदेश दिया गया था. पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला पदाधिकारी ने सभी 11 जगहों पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी है. हर कदम पर पैनी निगाह रखी जा रही है.